मुख्य समाचार
बिलासपुर बिल्हा में आयोजित आदर्श सामूहिक विवाह समारोह संपन्न
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल
बिलासपुर बिल्हा में आयोजित आदर्श सामूहिक विवाह समारोह संपन्न
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल:- बिलासपुर बिल्हा ब्लॉक के ग्राम मुरकूटा ग्राम में आदिवासी गोंड समाज के आदर्श सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आतिथ्य का शुभावसार पर 14 वर-वधू के शुभ विवाह साक्षी बन कर शुभाशिष प्रदान किये साथ ही समाज ने अपने स्वयं के खर्च पर वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन कर एक आदर्श प्रस्तुत किए है
और अपने प्राचीन रीतिरिवाज़ को आगे बढ़ाते हुए अपने लोक पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ अभी के खर्चीले विवाह आडम्बर को तोड़ते हुए सभी समाज को संदेश प्रेषित किए हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के समाज प्रमुख गण व राजनीतिक प्रतिनिधीगण बड़ी संख्या में सम्मिलित रहे एवं हजारों की संख्या में लोग इस शुभ विवाह के साक्षी बने।।
आदर्श सामूहिक विवाह समारोह में सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग के अध्यक्ष सुभाष परते एवम् अन्य युवा प्रभाग के पदाधिकारीगण, एवम् समाज प्रमुख , मुखिया लोग उपस्थित रहे।।
विज्ञापन👇👇

