मुख्य समाचार
छ ग कलार महासभा एवं जिला महिला इकाई के तत्वाधान में रंग पंचमी के अवसर पर होली मिलन समारोह संपन्न
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल
छ ग कलार महासभा एवं जिला महिला इकाई के तत्वाधान में रंग पंचमी के अवसर पर होली मिलन समारोह संपन्न
सुरेन्द्र डनसेना जी की खास रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल:- रायगढ़ छत्तीसगढ़ कलार महासभा एवं जिला रायगढ़ महिला इकाई के तत्वाधान में रंग पंचमी के शुभ अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।
जिला महिला ईकाई अध्यक्ष श्रीमती सरोज डनसेना ने जानकारी देते हुए बताया आयोजन का उद्देश्य कलार समाज से जुड़ी महिलाओ में एकजुटता वैचारिक सामंजस्य के जरिए महिलाओं को सशक्त एवम आत्मनिर्भर बनाना है। आयोजन के दौरान विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रम रखे गए थे। समाज से जुड़े महिला सदस्यों ने आपस में फूलो की होली खेली।
दुर्गा चालीसा, भजन, संगीत ने इस आयोजन को उत्सव में बदल दिया। यह समारोह महिलाओ के जीवन में आशा, विश्वास, उमग, उत्साह का संचार करने में सफल रहे।
सफल आयोजन हेतु महिला सदस्यो ने एक दुसरे को बधाई भी दी।

