मुख्य समाचार
दर्जनों ग्रामीण महिलाएं पहुँची थाना, प्रभारी को सौंपा ज्ञापन….. दरोगा ने कही महिलाओं हो या कोई भी गैर कानूनी कार्य को, कानून बर्दाश नही करेगी….
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल
दर्जनों ग्रामीण महिलाएं पहुँची थाना, प्रभारी को सौंपा ज्ञापन….. दरोगा ने कही महिलाओं हो या कोई भी गैर कानूनी कार्य को, कानून बर्दाश नही करेगी….
जय जोहार इंडिया TV नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल धरमजयगढ थाना क्षेत्र के गांव के महिलाएं अवैध शराबबंदी को लेकर आज थाने पहुंचे, और थाना प्रभारी को ब्रिकी बंद करवाने के लिए सहयोग मांगा। और कहा कि नशा मुक्ति गांव बनाने में हमारी मदद करें। सामूहिक नेतृत्व में गांव के भारी संख्या में महिलाओं ने थाना प्रभारी से गुहार लगाकर अपने गांव को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करने की बात कही।
महिलाओं ने बताया कि गांव के कुछ लोग अवैध शराब बेच कर माहौल खराब कर रहे हैं। जिसकी वजह से शराब की लत छोटे बच्चों को भी होने लगी है। आगे उन्होंने कहा कि कई बार समझाने के बावजूद शराब की बिक्री बंद नहीं हुई। गांव के अन्य लोगों द्वारा शराब पाऊच भी यहां से सप्लाई कर रहे हैं, महिलाओं ने कहा इन्हीं से हम मजबूर होकर शिकायत करने एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर शराब ब्रिकी बंद करवाने थाना धरमजयगढ आये हुए हैं।
आपको बता दें अब तक नशा मुक्ति अभियान में सबसे पहले शराबबंदी पर महिलाओं को फोकस है महिलाओं को नशा मुक्ति कार्यक्रम में अपनी घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है। बहरहाल यह सत्य है, यदि पुलिस सहयोग करें तो शराब बिक्री बंद हो सकती है, और महिलाओं का गुहार लगाना साकार हो सकता है। फिलहाल धरमजयगढ थाना प्रभारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा पुरा सहयोग किया जायेगा, और उन्होंने कहा कि महिला उत्पीडन बिल्कुल भी बर्दाश नही की जाएगी, महिलाओं पर कुछ भी अत्याचार की मामला रहे तो तत्काल ही उच्च अधिकारियों को सूचित कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।।
विज्ञापन

