*दो पिकप में लोड दस नग ईमारती कीमती लकड़ियों का जखीरा जप्त, होगी राजसात*
*छाल उप वन परिक्षेत्र अधिकारी सुखदेव राठिया की सतर्कता से लकड़ी लोड दो पिकप पकड़ाई*
रायगढ ! छाल वन परिक्षेत्र अंतर्गत बनहर उपक्षेत्र में गलीमार के पास बेशकीमती इमारती लकड़ियों से भरे दो पिकप को ग्रामीणों के साथ मिलकर उपवन परिक्षेत्र अधिकारी सुखदेव राठिया द्वारा पकड़ा गया और पकड़ कर रेंज ऑफिस छाल लाया गया जिसमें

5-5 नग बड़े बड़े बेशकीमती 10 नग लकड़ियों को जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है l
आपको बता दें पकड़े गए पिकप खरसिया के पास ग्राम घघरा के बताए जा रहे हैं जहां एक पिकप का चालक अपने सहयोगियों सहित फरार हो गए वहीँ दूसरे पिकप वाहन चालक अभिषेक चौहान ग्राम घघरा निवासी जो कि स्वयं वाहन मालिक है तथा उसके सहयोगियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की l
बताया जा रहा है कि कर्रापाली(सक्ति) निवासी विजय चंद्रा नामक ब्यक्ति के कहने पर लकड़ी तस्करी किया जा रहा था और जानकारी के अनुसार शम्भू राठिया निवासी गलीमार के द्वारा पिकप में लकड़ियों को लोड करवाया गया है l

