मुख्य समाचार
कांकरे लोकसभा में हमर राज पार्टी से विनोद नंगवंशी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किए….सर्व समाज के कई दिग्गज रहे शामिल….
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल
कांकरे लोकसभा में हमर राज पार्टी से विनोद नंगवंशी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किए….सर्व समाज के कई दिग्गज रहे शामिल….
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क धरमजयगढ़:- jaijoharindiatv.com छत्तीसगढ़ :- लोकसभा चुनाव की घमासान तेज हो गई है इसी क्रम में आज छत्तीसगढ़ के कांकरे लोकसभा से
हमर राज पार्टी के द्वारा कांकेर लोकसभा का नामांकन भरा गया अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग मॉनिटरी के समर्थन एवम प्रस्ताव से हमारा पार्टी का प्रत्याशी माननीय विनोद नागवंशी छेड़िया निवासी जिला बालोद निवासी के द्वारा भरा गया जो सर्व समाज का एकमात्र प्रत्याशी है और बालोद जिले का प्रत्याशी है।।
हमर राज पार्टी के चुनाव लड़ने से ग्रामीण क्षेत्रों में एक अलग ही हलचल है, हमर राज पार्टी की गठन छत्तीसगढ़ के चहुमुखी विकास के लिए पार्टी की गठन किया गया है,
नामांकन के समय हमर राज पार्टी के संयोजक माननीय अरविंद नेताम साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष अकबर राम को राम साहब राष्ट्रीय कोषाद अध्यक्ष महेश रौतेला जी कमल नारायण जी देवेंद्र साहू जी यू आर गंगरेल जी गुंजन जी और सभी समाज के समाज प्रमुख अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के सभी समाज प्रमुख एवम् युवा युवती और ग्रामीण जन उपस्थित थे।।

