मुख्य समाचार
सारसीवा शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला मे मनाया गया न्यौता भोज का कार्यक्रम
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल
सारसीवा शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला मे मनाया गया न्यौता भोज का कार्यक्रम
जितेन्द्र पांडेय जी की रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज:- सरसीवा :जिला सारंगढ़ – बिलाइगढ़ अंतर्गत विकास खंड बिलाइगढ़ संकुल सारसीवा के कन्या पूर्व माध्यमिक शाला मे लगातार कई दिनो तक प्रधानमन्त्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत न्यौता भोज का कार्यक्रम स्थानीय निवाशी श्री सुभाष जलान जी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सारंगढ़ के उपस्तिथि मे उनके जन्म दिवस के उपलक्ष पर विधायल के बच्चों को न्यौता भोज करा कर जन्म दिन मनाया गया साथ ही शाला की सहायक शिक्षिका श्रीमती छाया साहू की पदोंनति के विदाई समारोह के उपलक्ष मे भी बच्चों को न्यौता भोज कराया गया ज्ञात हो की श्रीमती छाया साहू की पदोंनति एच एम के तौर पर डगनीया विधायल विकास खंड सारंगढ़ किया गया है साथ ही शाला परिवार के शिक्षक श्री एच आर चंद्रा सर का जन्म दिन का भी कार्य क्रम मनाया गया है शाला की वर्तमान एच एम श्रीमती सीमा पांडेय जिनका जन्म दिन दो अप्रेल को था उनके भी जन्म दिन के अवसर पर एक बार फिर हर्सो उल्लास के साथ जन्म दिन मानते हुए बच्चों को न्यौता भोज कराया गया
इन सभी कार्यक्रमो मे विकास खंड शिक्षा आधिकारी श्री सत्यनारायण साहू जी के साथ विधायलय के समस्त स्ताफ और नगर के सम्मानित एवम जनप्रतिनिधि शाला प्रबंधन समिति के सदस्य श्री गोपाल यादव, श्रीमती जूसी केशरवानी, जनप्रतिनिधि तथा आस पास के लोग कमल जालान जी , गुड्डा केशरवानी जी, प्रशांत केशरवानी जी, समन्वयक श्री शंभू कुमार टंडन जी , श्री अमित कुमार केशरवानी जी तथा विद्यालय के पास उपस्थित बंजारा लोहार परिवार एवम उपस्थित सदस्य में श्रीमती रुक्मणि साहू, श्रीमती नमिता तिवारी, श्रीमती नंदा साहू, श्रीमती कमला सारथी, श्रीमती सुनीता बाई आदि की गरिमामयी उपदतिथि मे शाला परिवार द्वारा न्यौता भोज का कार्य क्रम सम्पन्न हुआ। जिस पर सारंगढ़ जिला के भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुभाष जलान जी ने सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना पर प्रकाश डालने के साथ ही संस्था प्रमुख एच एम श्रीमती पांडेय को उनकी जन्म दिवास की बधाई दी और न्यौता भोज कार्य क्रम की तारीफ करते हुए सभी शाला परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया।।
विज्ञापन👇👇

