मुख्य समाचार
धरमजयगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही 4 जुआरी, 2 वारंटी को भेजा जेल
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज
धरमजयगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही 4 जुआरी, 2 वारंटी को भेजा जेल
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- धरमजयगढ़ पुलिस ने आज 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया। जुआरियों के खिलाफ अलग से प्रतिबंधित कार्यवाही करते हुए धारा 151 की कार्यवाही कर एसडीएम के न्यायालय में पेश किया। जहां से जुआरियों को जेल वारंट जारी कर जेल भेज दिया है। धरमजयगढ़ के ग्राम बयासी कालोनी के पास हाथीगड़ा में स्ट्रीट लाइट के नीचे संतोष विश्वास, किशोर राय, अजय मंडल, असित राय मिलकर 52 पत्ती से पैसे लगाकर जुआ खेल रहे थे। 
जिन्हे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 4000 नगद रूपये जब्त किया गया हैं। गिरफ्तार चारो आरोपी को एसडीएम के समक्ष पेश किया गया जहां उनके खिलाफ वारंट बना कर रायगढ़ जेल भेज दिया गया है। बता दे की धरमजयगढ़ पुलिस ने 2 वारंटी को भी गिरफ्तार किया है जिन्हें भी न्यायालय ने जेल दे दिया है।।
विज्ञापन👇👇

