रायगढ़ की पूर्व कलेक्टर रानू साहू के रायपुर आवास पर फिर से ED की रेड…… भाजपा नेता भी कगार पर…
छत्तीसगढ़ रायपुर

रायगढ़ की पूर्व कलेक्टर रानू साहू के रायपुर आवास पर फिर से ED की रेड…… भाजपा नेता भी कगार पर…
आवास पर फिर E D की रेड
रायगढ़ के BJP नेता भी आए लपेटे में

21जुलाई 2023/* ED ने एक बार फिर से रायगढ़ की पूर्व कलेक्टर रानू साहू के रायपुर स्थित देवेंद्र नगर के मकान पर छापा मारा है अधिकारियो की टीम सुबह उनके आवास पर पहुंची थी जहां कई दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है इसके पहले भी उनके रायगढ़ के सरकारी बंगले पर ED ने छापा मारा था और सघन जांच की थी बताया जा रहा था की उनके कोरबा में कार्यकाल के दौरान कोयला में 25 रुपए टन के कमीशन खोरी के मामले में इनवाल्व होने की सूचना ED को मिली थी इस संबंध में उस समय के माइनिंग से जुड़े सात बड़े अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था जिसमे
रायगढ़ के एक पूर्व अधिकारी का नाम भी शुमार था इसके बाद अचानक ED की कार्यवाही को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया तो सोचा गया की पूरा मामला खत्म हो गया लेकिन आज अकस्मात ED का जिन्न फिर से बोतल से निकल आया और जांच शुरू हो गई इस बार भी रायगढ़ के एक भाजपा नेता के घर व आफिस की जांच किए जाने की खबर है यह नेता भी सरकारी ठेकेदारी के अलावा कोयले व इस्पात के व्यापार से जुड़ा हुआ है और उसके रानू साहू से भी अच्छे संबंध रहे है इस व्यापारी के रायपुर स्थित आवास पर E D की टीम जांच कर रही है पिछली रेड में संभावना व्यक्त की जा रही थी की ED रानू साहू को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है लेकिन इसके पहले ही ED की जांच बंद हो गई थी अब दुबारा रानू साहू को टारगेट किए जाने से फिर से गिरफ्तारी की संभावना व्यक्त की जाने लगी है कहा जा रहा है की इस रेड के तार भी पिछली जांच से जुड़े हुए है रानू साहू के पति जय प्रकाश मौर्य भी 2010 बेच के आई ए एस है उस समय उनके खिलाफ भी ED ने जांच की थी उनके सरकारी गवाह बनने की खबरे वायरल हुई थी .

