मुख्य समाचार
बिजली की आंख मिचौली से क्षेत्रवासी एवम् किसान परेशान….विद्युत विभाग की शिकायत लेकर CM के पास पहुंचे धरमजयगढ़ भाजयुमो मंडल अध्यक्ष लीलाम्बर यादव….
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
बिजली की आंख मिचौली से क्षेत्रवासी एवम् किसान परेशान….विद्युत विभाग की शिकायत लेकर CM के पास पहुंचे धरमजयगढ़ भाजयुमो मंडल अध्यक्ष लीलाम्बर यादव….
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ ब्लॉक में बिजली कटौती से दोहरी मार झेलने को मजबूर हैं, क्षेत्र के ग्रामीण किसान भाई भी चिंतित हैं क्योंकि खेतों में जेठी फसल लगाए हुए हैं जिसे मोटर पंप से सिंचाई हेतु बिजली की नितांत आवश्यकता होती है, खासकर छोटे गरीब किसान।
धरमजयगढ़ क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली से क्षेत्रवासी बहुत परेशान हलाकान हो रहे हैं, इस भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आज आम जनता की इस गंभीर समस्या को लेकर युवा नेता एवम भाजयुमो मंडल अध्यक्ष लिलांबर यादव ने मुख्यमंत्री निवास बगिया में सीएम विष्णु देव साय से मुलाकात किया,और उन्हें क्षेत्र में बार बार बिजली गुल होने और उसका लोगों के जनजीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में अवगत कराया।
सारी बातों से अवगत होने के पश्चात सीएम साय ने तुरंत सबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को मोबाइल कॉल कर धरमजयगढ़ क्षेत्र में बिजली समस्या का हाल-चाल जाना।साथ ही संबंधित अधिकारियों को तलब कर जनता की इस समस्या का जल्द समाधान करने निर्देशित किया।साथ ही भाजयुमो मंडल अध्यक्ष लिलांबर यादव को समस्या का जल्द ही निराकरण करवाने आश्वस्त किए। वहीं विद्युत विभाग सब स्टेशन की समस्या का हल करवाने की बात कही।।

