मुख्य समाचार
मिठाई खरीदने गए 4 नाबालिकों के बीच विवाद को लेकर हुईं झड़प, 1 की मौत और 3 गिरफ्तार
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल
मिठाई खरीदने गए 4 नाबालिकों के बीच विवाद को लेकर हुईं झड़प, 1 की मौत और 3 गिरफ्तार
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- धरमजयगढ़ क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आ रही हैं यहां सिसरिंगा के पास गांव गणेशपुर से संसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 4 नाबालिकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके चलते चारो के बीच हाथपाई हो गई। इस हाथपाई में 1 नाबालिक कि मौत हो गई।
जिसकी खबर मिलते ही तत्काल धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम मौक़े पर पहुंच जांच करने जुट गई। जिसके बाद तीनो नाबालिकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। मौक़े पर तीनो से पूछताछ पर उन्होंने बताया की वह पास के दूकान में मिठाई खरीदने गए थे तब मृत नाबालिक उन्हें गाली देने लगा जिसके कारण उनके बीच हाथपाई हो गई। वही हत्या का तरीका पूछने पर उन्होंने बताया की उन लोगो ने सिर्फ उसे थप्पड़ मारा था और मौत का कारण उन्हें नहीं पता।।
विज्ञापन

