मुख्य समाचार
एस ई सी एल धरम खदान स्थित माँ काली मंदिर में धूमधाम से मनाया गया हिन्दू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्र पर्व
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

बोध दुबे जी की खास रिपोर्ट….भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
एस ई सी एल धरम खदान स्थित माँ काली मंदिर में धूमधाम से मनाया गया हिन्दू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्र पर्व
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:– एडू : छाल क्षेत्र के धरम खदान स्थित माँ काली मंदिर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कलश स्थापना कर मनोकामना ज्योत जलाया गया और माँ काली की पूजा-अर्चना कर नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है ।
इस पर्व को पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है इन नौ दिनों के दौरान मां दुर्गा की पूजा की जाती है. नवरात्रि के दौरान भक्तजन देवी मां को खुश करने के लिए उपवास रखते हैं।
नवरात्र के प्रथम दिवस हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में धरम खदान स्थित माँ काली मंदिर प्रांगण में सुबह 11 बजे से पाँच घंटे की संगीतमय अखण्ड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का भी आयोजन किया गया, जिसके आयोजक रेवती-सुरेश कुमार राठौर अपने परिवार के साथ सुबह से तैयारी में लगे रहे।
5 घण्टे की अखण्ड श्री दुर्गा चालीसा पाठ की टीम प्रमुख माधुरी साहु(नावागांव), रेशम साहु(तिलाईपाली खरसिया ) एवं सहयोगी टीम पंच राम, रमाकांत, ताराचंद, रामगोपाल, कौशल, जमुना(दीदी), लोचन राठौर (सकती जिला प्रमुख) के साथ क्षेत्र के श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। ।
विज्ञापन

