मुख्य समाचार
आदिवासी महिला के साथ मारपीट…. पीड़िता पहुंची एसपी कार्यलय…जल्द कानूनी कार्यवाही नही हुआ तो समाज करेगा एसपी कार्यलय घेराव
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, घरघोड़ा,

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
आदिवासी महिला के साथ मारपीट…. पीड़िता पहुंची एसपी कार्यलय…जल्द कानूनी कार्यवाही नही हुआ तो समाज करेगा एसपी कार्यलय घेराव
रायगढ़। जिले के घरघोड़ा तहसील में मानवता को लजा देनी वाली शर्मनाक घटना घटी है। बताया जा रहा है कि जातिगत विषय को लेकर किसी उच्च वर्ण के दबंग व्यक्ति के द्वारा एक अनुसूचित जाति कि महिला जातिगत गाली गलौज के साथ मारपीट की गई है। वही घटना की लिखित शिकायत 17 सितंबर को किए जाने के बाद भी जब पीड़िता को न्याय मिलता दिखा तब फिर पीड़ित महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायगढ़ अपनी गुहार लगाने आई।
पीड़िता ने बताया कि घटना के दिन राज उपाध्याय नाम के व्यक्ति और उसके परिवार के लोगों ने पीड़िता के साथ बिना किसी कारण जातिगत गाली गलौज कर अमानवीय तरीके से मारपीट की। साथ ही उसे निवस्त्र करने का प्रयास किया। किसी तरह पीड़िता घटना स्थल से पति के मदद से निकल पाई। जिसके बाद इस घटना की लिखित शिकायत घरघोड़ा थाने में देते हुए आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। परंतु पीड़िता के बताए अनुसार घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी घरघोडा पुलिस से सहायता नही मिली, तब उसे मजबूर होकर पुलिस अधीक्षक के पास आना पड़ा। और सामाजिक संगठन छग सर्व आदिवासी समाज के जिला कमेटी को अवगत कराया गया, फिर समाज प्रमुखों के सहयोग से पीड़िता ने एसपी कार्यलय में अपना आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग की है। उसे अपेक्षा है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय की पहल से उसे अवश्य न्याय मिलेगा।
छग सर्व आदिवासी समाज ने लिखिए आवेदन देते हु प्रशासन से मांग किए है की जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही हो, और कार्यवाही नही होने पर समाज एसपी कार्यलय घेराव करने पर बाध्य होगा।।
,
अब देखना होगा की पुलिस निष्पक्ष कार्यवाही करती है या फिर……

