मुख्य समाचार
समाजसेवी ललेश ने वनांचल में निवास करने वाले विशेष पिछड़ी जनजातियों एवम् जरूर मंद को कम्मल भेंट किए….
JAI JOHAR INDIA TV

देश प्रदेश के सबसे तेज न्यूज नेटवर्क जय जोहार इंडिया TV
समाजसेवी ललेश ने वनांचल में निवास करने वाले विशेष पिछड़ी जनजातियों एवम् जरूर मंद को कम्मल भेंट किए….
जय जोहार इंडिया TV न्यूज
रायगढ़/धरमजयगढ़:- धर्मजयगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत क्रिन्धा में समाजसेवी ललेश ने किया कंबल वितरण और कहा की हमारे बुजुर्गो की कहना है कि दान से बड़ा पूण्य का काम नहीं होता है,और समय पर जरूरतमंद लोगों को राहत व सुविधा उपलब्ध कराना और भी सराहनीय माना जाता है।
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में भी ऐसे कार्यों के प्रति समर्पित हो कर काम करने वाले समाजसेवी लगातार अपना काम कर रहे हैं। इस कड़ी में कुड़ेकेला के समाज सेवी ललेश अग्रवाल के द्वारा दूरस्थ अंचल में स्थित क्रिन्धा पंचायत के विशेष पिछड़ी जनजाति व अन्य लोगों को कंबल वितरण भेंट किया गया।
आपको बता दें कि क्रिन्धा पंचायत के छुही पहाड़ इलाके में बिरहोर व अन्य विशेष जनजाति समुदाय के लोग निवास करते हैं। सोमवार को समाज सेवी ललेश अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ क्रिन्धा ग्राम पंचायत पहुंचे।
जहां छुही पहाड़,के चाप कछार व सिरडाही इलाके के 102 ग्रामीणों को कंबल प्रदान किया गया। जिले में अंतिम छोर पर बसे इन ग्रामीणों के बीच पहुंचकर समाज सेवी ललेश अग्रवाल ने कहा कि घने जंगलों में बसे हुए इन लोगों के साथ कुछ समय बिताकर उनसे खुशियां बांटने से जो मिला है, उसे शब्दों में नहीं ढाला जा सकता है।
उन्होंने कहा कि वे लगातार ऐसे लोगों के साथ अपने जीवन का कुछ पल बिताने के लिए तत्पर हैं। इस पूरे कार्य के दौरान पंचायत सचिव भी उपस्थित रहे।।

