मुख्य समाचार
आत्मदाह करने वाली महिला ने अपनी मौसी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग….जाने पूरी मामला
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
आत्मदाह करने वाली महिला ने अपनी मौसी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग….जाने पूरी मामला
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क रायगढ़ :- पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने वाली महिला को इस कदर गुस्सा आया कि उसने अपनी बजाय अपनी मौसी पर ही पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
दरसल रायगढ़ जूटमिल के बजरंगपारा में रहने वाली महिला फूलो बाई चौहान (उम्र 64 वर्ष) के ऊपर उसकी भतीजी शकुंतला चौहान (50 वर्ष) द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगा देने की घटना सामने आई जिसमें अहिता फूलो बाई को ईलाज के लिये केजीएच में भर्ती किया गया है।
घायल महिला फूलो बाई से पूछताछ कर बयान लिया गया जिसमें फूलो बाई ने बताया कि इसकी भतीजी शकुंतला चौहान इसके घर आई जिसके हाथ में एक थैला था । शकुंतला कहने लगी की घर परिवार के लोग कोई रिश्ता नहीं रखे हैं जिससे अकेले किराए मकान में रहकर जीवन यापन करना पड़ रहा है काफी परेशान हो गई हूं, पेट्रोल लेकर आई हूं यहीं स्वयं को आग लगाकर आत्महत्या करूंगी जिसे फूलो बाई और उसकी बहू सुमित्रा चौहान यहां यह सब मत करो कहकर समझाएं जिस पर शकुंतला नहीं मानी और आत्महत्या करने की जीद करने लगी।
तब सुमित्रा चौहान पड़ोस में रहने वाले शकुंतला के लड़के हेमंत चौहान को बुलाने के लिए दौड़ी जिससे शकुंतला चौहान गुस्से में आ गई और मेरे बेटे को बुला रहे हो कहकर थैले अंदर बोतल में रखे पेट्रोल को निकाली और उसकी मौसी फूलो बाई चौहान के ऊपर डालकर आग लगा दी । घटना के संबंध में फूलो बाई चौहान के रिपोर्ट पर आरोपिया शकुंतला चौहान पति स्वर्गीय रोहित चौहान उम्र 50 साल निवासी बजरंगपारा थाना जूटमिल जिला रायगढ़ को जूटमिल पुलिस द्वारा आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।।
विज्ञापन

