मणिपुर हिंसा: कोटतरा युवाओं ने मणिपुर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री का पुतला दहन जमकर की नारेबाजी
छत्तीसगढ़

मणिपुर हिंसा: कोटतरा युवाओं ने मणिपुर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री का पुतला दहन जमकर की नारेबाजी
*चारामा।* सर्व आदिवासी युवा प्रभाग जिला कांकेर आव्हान पर चारामा ब्लॉक के ग्राम बड़ेगौरी, परसोदा क्षेत्र के आदिवासी समाज के युवाओं ने ग्राम कोटतरा के अटल चौक के पास मणिपुर मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की, मुर्दाबाद के भी नारे लगाए। मणिपुर राज्य में हो रहे हिंसा के संबंध में निंदा की और वहां की सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग की और दोषियों के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग की, पूर्वोत्तर भारत में स्थित मणिपुर राज्य एक आदिवासी प्रधान राज्य है जहां नागा एवं कुकी आदिवासी समुदायों की बहुलता है। आदिवासियों को मिलने वाले आरक्षण के अंदर हिंदू मैताई समुदाय द्वारा खुद के लिए आरक्षण की मांग को लेकर मई महीने के प्रथम सप्ताह से मणिपुर राज्य में हिंसा फैली हुई है।
राज्य भर में फैली इस हिंसा के कई आदिवासी महिला, पुरूषों एवं बच्चो को जान चली गई है।हाल ही में सोशल मीडिया में फैले एक वीडियो को देखकर देश में आदिवासियों की दयनीय स्थिति को आसानी से समझा जा सकता है। इस विडियो में भिड़ द्वारा दो आदिवासियों महिलाओं को नग्न कर उनका परेड कराया जा रहा है और उनके शरीर के साथ गलत हरकते की जा रही है। जिसके विरोध में युवाओं में काफी गुस्सा देखने को मिल रह है।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष असवन कुंजाम, ब्लॉक उपाध्यक्ष लोकेंद्र कचलाम, कोमल हिडको, सचिव देवेंद्र दर्रो, क्षेत्रीय अध्यक्ष डोमेंद्र सेवता, उपाध्यक्ष नवीन ध्रुवा, दीपक सेवता, विगेश्वर कांगे मिडिया प्रभारी, रीना सेवता प्रवक्ता, शैलेंद्र सेवता, गीतेश शोरी, किशन नेताम, किशन सेवता, लक्ष्मीकांत नेताम, कैलाश मंडावी, भूपेंद्र कोमरा, कलेश्वरी दुग्गा, नीलम वट्टी, प्रवीण सलाम, कुणाल गंगवाल, तुषार नेताम, दामिनी नेताम, मनीषा मंडावी, दीपाली गंगवाल, हर्षिता नेताम, प्रदीप मंडावी, हरीश पोया दिपाली नेताम, गणेश पोटाई आदि उपस्थित थे।


