मुख्य समाचार
विश्व रत्न बाबा साहेब डा. अम्बेडकर जी का 134 वीं जयंती नकुलनार, हितावर, में धूमधाम से मनाया
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
विश्व रत्न बाबा साहेब डा. अम्बेडकर जी का 134 वीं जयंती नकुलनार, हितावर, में धूमधाम से मनाया
विमलेश मांडवी की खास रिपोर्ट
दंतेवाड़ा छग- नकुलनार, हितावर, (कुआकोंडा ब्लाक) में 14अप्रेल 2024 विश्व रत्न बाबा साहेब डा. अम्बेडकर जी का 134वीं जयंती मनाया गया है।
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- सर्व आदिवासी समाज जिला इकाई दंतेवाड़ा के सामाजिक पदाधिकारी, सामान्य वर्ग, कर्मचारी,अधिकारी, युवा प्रभाग (SC,ST,OBC Minorities) सभी अल्पसंख्यक प्रमुख व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे हैं, नकुलनार (कुआकोंडा पुलिस थाना चौक) विश्व रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौक में सेवा अर्जी किया गया है, और ग्राम हितावर में सभा रखा गया और सभा का समापन किया गया है।।

