मुख्य समाचार
अवैध शराब जप्त कर दो आरोपियों पर पुलिस ने की आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल
अवैध शराब जप्त कर दो आरोपियों पर पुलिस ने की आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क jaijoharindiatv.com:- विजयराघवगढ़ पुलिस ने अवैध शराब का विक्रय करते हुए दो आरोपियों को पकड कर कानूनी कार्रवाई की। कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रितेश शर्मा द्वारा की गई अवैध शराब विक्रय पर कार्यवाही। आदर्श आचार संहिता के निहित प्रावधानों के पालन में लोकसभा चुनाव को लेकर सक्रियता पूर्वक थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ अपने स्टाफ के जगदीश पाण्डे, आरक्षक अंजनी झा, आरक्षक चालक मज्जू कोल एवं एन.आर.एस. सदस्य नेक सिंह व संजू कोल के साथ मुखबिर के बताए अनुसार बंजारी तिराहा खजुरा रोड में आरोपी भवानी चौधरी पिता सल्लू चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बंजारी का अपने साथी आलिम मुसलमान के साथ अवैध रूप से 63 लीटर देशी शराब कीमती 35000 रूपया की जब्त की गई। उक्त शराब को रखने का कारण पूछने पर बताया कि उक्त शराब को बिक्री के उद्देश्य से अन्य जगह ले जाने के फ़िराक में था।
आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी के कब्जे से 63 लीटर देशी शराब कीमती 35000 रूपया की शराब जब्त कर मामला पंजीबद्ध कर विधिक कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में रीतेश शर्मा निरीक्षक थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, सहायक जगदीश पाण्डे, प्रधान आरक्षक अरविंद गर्ग, आरक्षक अंजनी झा, आरक्षक चालक मज्जू कोल, नगर रक्षा समिति के सदस्य संजू कोल, नेक सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
*शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ 9893793302* की रिपोर्ट
विज्ञापन👇👇

