मुख्य समाचार
धरमजयगढ़ – छाल उप क्षेत्र में हाथी की हमले से एक बुजुर्ग की मौत ….वन विभाग की आला अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ – छाल उप क्षेत्र में हाथी की हमले से एक बुजुर्ग की मौत ….वन विभाग की आला अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद
धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल उप परिक्षेत्र की ग्राम खर्रा की घटना है वही वन विभाग एवम् पुलिस की टीम मौजूद,
दुःखद घटना–ग्राम खर्रा के प्रतिष्ठित कृषक श्री जनक राम साहू (उप सरपंच साहेबलाल के पिताजी) जी का आज सुबह 5 बजे हाथी से अचानक सामना हो गया, जहाँ हाथी के द्वारा उनको मौत का घाट उतार दिया गया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। और उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।।

