
मिल रहा अपार जन समर्थन सरपंच प्रत्याशी श्रीमती रेखा चिंतामणी राठिया
ग्रामीणों के बीच रेखा चिंतामणी राठिया पहुंच रहे है जन सेवक के रूप में
शशि सिदार/जय जोहार इंडिया TV/धरमजयगढ़/ग्राम पंचायत खम्हार की योग्य रेखा चिंतामणी राठिया को ग्रामीणों द्वारा मिल रहा है अपार जन समर्थन इसके पूर्व विगत पंच वर्षीय चुनाव में मिला था जनता का अपार सहयोग,,,जिसमे जनता की विस्वास पर खरा उतरे थे चिंतामणी राठिया गाँव के विकास पर कोई कसर नहीं छोड़े, आगे जनता कि आशीर्वाद से पुनः गाँव कि विकास में अपना तन मन धन लगा कर जन सेवा करेंगे आपको अवगत कराना चाहूंगा ये मैं नहीं जनता कह रही है कि पिछले 5 सालों में अनेकों कार्य किये है जिससे गाँव की जनता पुनः राठिया दंपतियों को ही अपने सेवक के रूप में देखना चाहती है…..
ग्राम खम्हार मे चुनाव की गर्माहट बढ़ती जा रही है सभी चौक चौराहो मे राजनैतिक चर्चा तेज हो चुकी है। अवगत कराना चाहता हूं ग्राम खम्हार की, जमीनी स्तर के कार्यकर्ता रेखा चिंतामणी राठिया ने ग्राम सरपंच पद के लिए उम्मीदवार है,जो सरल स्वाभाव के व्यक्ति हैं ,वे लोगो के बिच अपने तन मन धन समर्पित करने को हमेशा तैयार खड़े रहते हैं एवम गांव के सार्वजनिक विकास कार्यों को विगत पांच वर्षों में जमीनी स्तर में अधिक से अधिक प्रयास किये है इनके साथ ही इनके द्वारा कराय गए कार्यों की चर्चा किया जाय उतना कम है ग्राम पंचायत खाम्हार में पिछले 5 सालों में अधिक विकास कार्य किये है व सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते है। जिसके कारण लोग उन्हे जनसेवक के रूप में देखते व पसंद करते हैं ।
इनका विचार है कि मूलभूत सुविधाओं जैसे स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा, नल जल, सड़क पानी के लिए उपल्ब्ध कराने में कसर नहीं छोड़े,,, और आगे पुनः 5 वर्ष गाँव में विकास की गंगा बहाने के ईरादें से ग्राम पंचायत सरपंच हेतु लड रहे है चुनाव….
ग्रामीणों बीज जमीनी स्तर में नेतृत्व करने में सक्षम योग्य
प्रत्यासी माने जा रहे है । आगे इस उम्मीद से रेखा चिंतामणी अपनी कमर कस लीं हैं और जानता कि आशीर्वाद रहेगी इसी उम्मीद से खरा उतरे हैं, आगे भी जनता की आशीर्वाद रही तो गाँव में विकास की गंगा बहाने के इरादे से चुनावी गलियारों में दिखाई दें रहे है राठिया,,,,

