मुख्य समाचार
रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी अलबर्ट मिंज (हमर राज पार्टी) को मिला मिला पूर्व विधायक प्रत्याशी की समर्थन,
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी अलबर्ट मिंज (हमर राज पार्टी) को मिला मिला पूर्व विधायक प्रत्याशी की समर्थन,
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 02 से 15 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किए थे और आज नाम वापसी की अखरी दिन थी इसी कड़ी में हमर राज पार्टी के अलबर्ट मिंज को रायगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी भवानी सिदार ने नाम वापसी कर अपना समर्थन अलबर्ट मिंज को किया है,
और वही लोगो से अपील की है की राष्ट्रीय दलों ने हमारे क्षेत्र के लोगो के साथ सिर्फ धोखा ही दिया है, हमारे छत्तीसगढ़ के हमर राज पार्टी (बाल्टी छाप) को चुनिए और अपने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अपना योगदान दीजिए।
अलबर्ट मिंज (लोकसभा प्रत्याशी रायगढ़ 02)

