मुख्य समाचार
विधायक तेकाम लगातार विदिशा लोकसभा भैरूंदा ग्रामीण क्षेत्र में कर रहे हैं प्रचार प्रसार बड़ी जीत का किया दावा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

मध्यप्रदेश, जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
विधायक तेकाम लगातार विदिशा लोकसभा भैरूंदा ग्रामीण क्षेत्र में कर रहे हैं प्रचार प्रसार बड़ी जीत का किया दावा
भैरूंदा से विक्की वरिवा की रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क भैरुंदा में लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी जनसंपर्क अभियान लगातार चल रहा है में दिग्गज नेताओं को उतारकर अपने प्रचार तंत्र को सक्रिय कर दिया है।
अलग- अलग अंचलों के केंद्रीय मंत्री और विधायकों को प्रचार में उतरने से कार्यकर्ता भी उत्साह में आ गए हैं। इसी कड़ी में आज धौहनी विधायक कुंवर सिंह तेकाम को भैरुंदा क्षेत्र में प्रचार के लिए भेज कर जातीय समीकरण साधने की कोशिश की गई है। विदिशा संसदीय क्षेत्र में भी काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग करते हैं।
वहीं कुंवर सिंह तेकाम भी गिलेहरी पांडागांव
नयागांव बड़नगर में लोगों से जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
कुंवर सिंह तेकाम जिस गांव में जाकर लोगों से जनसंपर्ककर रहे हैं वहां के मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया है कुंवर सिंह तेकाम का भी जगह जगह साल श्रीफल देकर माला पहनाकर जोरदार स्वागत कर रहे हैं कुंवर सिंह तेकाम भी ग्रामीण जनों का स्नेह समर्थन देखकर काफी खुश नजर दिखाई दिए।
तेकाम ने भी सभी नागरिकों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद कंगाली अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह धुर्वे स्वरूप कवरे एवंसभी कार्यकर्ता है मौजूद रहे।।
विज्ञापन

