मुख्य समाचार
गोड़वाना गणतंत्र पार्टी रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी मदन गोंड की धुआधार प्रचार…भाजपा कांग्रेस में खलबली
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
गोड़वाना गणतंत्र पार्टी रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी मदन गोंड की धुआधार प्रचार…भाजपा कांग्रेस में खलबली
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- भारत देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के भवन संसद भवन में सभी राजनीतिक दलों ने अपने अपने पार्टी के लोकसभा सदस्य (सासद)बनाने के लिए जोर लगा दिए है, वही जानता को अपने अपने पक्ष में वोट मांगने के लिए गांव गली शहर शहर घूम रहे है।
सभी बड़े बड़े नेताओं ने कई जगह रैली महासभा कर रहे है, ताकि जनता की मुड़ अपने पार्टी और प्रत्याशी को ओर खींचा सके।

इसी कड़ी में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी मदन गोंड ने भी अपनी जोर लगा दिया है, और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा में अपना दौरा कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।
लोगो से अपील भी कर रहे है की जल जंगल जमीन को बचाना है, और छत्तीसगढ़ में नया अध्यय की शुरुवात कर नया इतिहास रच दीजिए, हमने पूर्वजों से इन कांग्रेस और भाजपा के नेताओ को इस कुर्सी में सम्मान से दिल्ली भेजते है।
पर आज तक उन्होंने हमारे क्षेत्र के लिए कुछ मूलभूत सुविधाओं विकास की कार्य नही है, कार्य किए तो सिर्फ अपनी ही राजनीतिक दल को चमकाने के लिए कर रहे है।

हमारी क्षेत्र के जनता से अपील है की आप लोग गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आरी छाप में मदन गोंड मुझे मौका दीजिए, और नया इतिहास बनाइए।।
रायगढ़ लोकसभा की बात करें तो भाजपा हर बार कांग्रेस को चकमा देकर विजयी हासिल कर लेते है, पर इस बार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के मजबूती से चुनाव लडने पर किसके लाभ और किसे हानि पहुंचाती है या फिर जीत हासिल कर लेगी, ये तो रायगढ़ लोकसभा के जनता ही तय करेगी की दिल्ली किसे भेजना है।।

