मुख्य समाचार
खरसिया पत्थलगांव सड़क ठेकेदार द्वारा किया गया कार्य की भुगतान अभी तक नही, आगे निर्माण कार्य में बाधा, राहगीरों को परेशानी, स्कूली बच्चों की संघर्ष जारी
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़,

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
खरसिया पत्थलगांव सड़क ठेकेदार द्वारा किया गया कार्य की भुगतान अभी तक नही, आगे निर्माण कार्य में बाधा, राहगीरों को परेशानी, स्कूली बच्चों की संघर्ष जारी
जय जोहार इंडिया TV
रायगढ़ जशपुर आदिवासी क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग धरमजयगढ़ में विकास कार्य किस तरह क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं, उदाहरण के लिए खरसिया पत्थलगांव मुख्य मार्ग की छाल हाटी मार्ग है।
.बरसात के बाद इस मार्ग पर आवागमन करना बेहद मुश्किल हो गया है, हालात इतने बिगड़ गई है की 27 अगस्त को छाल में स्कूली बच्चों को आंदोलन करना पड़ा, वर्षो की मांग रही सड़क निर्माण कार्य की आज तक अधूरी है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिसका एक मुख्य कारण यह है कि संबंधित विभाग द्वारा ठेकेदार द्वारा किया गया कार्य की भुगतान अभी तक नही हो पाया है, जिससे उसे आगे की निर्माण कार्य करने में सक्षम नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार खरसिया धरमजयगढ़ पत्थलगांव इस सड़क निर्माण कार्य का ठेका श्रीजी कंपनी को मिला है और ठेकेदार के अनुसार लगभग 15 करोड़ से भी अधिक की कार्य की राशि विभाग में जाम हो गया है। ठेकेदार भी अर्थ आर्थिक तंगी हालत से जूझ रहा है, और जिससे सड़क निर्माण कार्य में प्रभावित हो रहा है।।
भुगतान न होने के चलते इस निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के कार्य भी लटक गए हैं, जो 2024 तक पूरे होने थे। बताया जा रहा है की ठेकेदार ने तो बैंकों के माध्यम से रुपए निकालकर निर्माण सामग्री और मजदूरी का भुगतान इस विश्वास के साथ किया था कि जितने निर्माण कार्य होते जा रहे है उसका विभाग की ओर से उन्हें जल्द भुगतान मिलता जाएगा। लेकिन अब आर्थिक तंगी के कारण ठेकेदार भी इस निर्माण कार्य से अपना हाथ खींच रहे है जिसका एक मुख्य कारण संबधित विभाग के पास रूपये नही है और ठेकेदार को आगे कार्य के लिए कोई बजट नही मिल पा रहा है।।
अब देखना होगा की आगे की निर्माण कार्य शुरू कब होगी और ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चों को कब सबसे बड़े समस्या से निजाद कब मिलेगी??

