मुख्य समाचार
ओवरलोड फ्लाईएश वाहन पर थाना प्रभारी कमला पुसाम एक्शन मोड़ पर, लगातार कर रही कार्यवाही, ओवरलोड पर कोर्ट लगाया 1 लाख 16 हजार का जुर्माना
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
ओवरलोड फ्लाईएश वाहन पर थाना प्रभारी कमला पुसाम एक्शन मोड़ पर, लगातार कर रही कार्यवाही, ओवरलोड पर कोर्ट लगाया 1 लाख 16 हजार का जुर्माना
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क, :- रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में चल रहे ओवरलोड एवं तेज रफ्तार वाहनों से क्षेत्रवासी परेशान एवं हालाकान है, जिसके कारण गई प्रकार का विरोध की स्वर उठने लगे थे, जिसके देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग पटेल द्वारा ऐसे वाहनों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, तो वहीं धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के सुपरविजन में धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर द्वारा लगातार ओवरलोड एवं तेज रफ्तार वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
हम आपको बता दे कि फ्लाईएश वाली गाडिय़ां लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शहर के अंदर से तेज रफ्तार एवं ओवरलोड वाहने बेलगाम दौड़ रही थी। जिस पर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ द्वारा चेकिंग प्वाइंट लगा कर वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान दो वाहन ओवरलोड मिले, चेकिंग की खबर लगते ही हाईवा चालक एवं ट्रक ड्राइवर फ्लाईएश से भरी गाडिय़ों को आमापाली रोड में जीपीएस सिस्टम बंद कर भाग गए थे।
जिस पर थाना प्रभारी के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए विधिवत मोटर यान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर इस्तगासा माननीय कोर्ट जेएमएफसी धरमजयगढ़ में पेश किया गया। कोर्ट ने वाहन क्रमांक सीजी 11 बी के 9899 के मालिक 34 हजार रूपयं एवं उसके चालक पर 34 हजार रूपये का का जुर्माना किया है। कोर्ट ने माना है कि मालिक के बराबर दोषी ट्रक चालक भी है।
कोर्ट ने एक और वाहन मालिक एवं चालक पर 24-24 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है। थाना प्रभारी द्वारा सभी वाहन चालकों को कड़ाई से यातायात नियम का पालन करने का हिदायत दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अगे भी ओवरलोड एवं तेज रफ्तार वाहनों पर कार्यवाही जारी रहेगी।।

