मुख्य समाचार
रायगढ़ लोकसभा भाजपा प्रभारी प्रबोध मिंज पहुंचे सिसरिंगा समाजिक बैठक कर लोगो से किया चर्चा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ लोकसभा भाजपा प्रभारी प्रबोध मिंज पहुंचे सिसरिंगा समाजिक बैठक कर लोगो से किया चर्चा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- धरमजयगढ- अगामी 7 मई को होने जा रहा लोकसभा चुनाव का तीसरे चरण में भाजपा का बूथ स्तर पर जोरशोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है, और वहीं जमीनी स्तर पर नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा संघर्ष करते देखा जा रहा है।
इसी क्रम आज रायगढ लोकसभा के प्रभारी प्रबोध मिंज विधायक लुण्ड्रा, सरगुजा जिले से रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र के सिसरिंगा गांव पहुंचे, जहां पर सिसरिंगा के बजारपारा में क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के उरांव समाज एवं अन्य लोगों से लोकसभा भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के पक्ष में मतदान करने को अपील किया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के भाजपा के वरिष्ठ नेता पुर्व विधायक प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया, जिला महामंत्री लीवन राठिया, पुनेश्वर राठिया मंडल अध्यक्ष बाकारूमा, टीमनराम बारिक मंडल महामंत्री, अमृत तिर्की समाजिक नेता, चंदन चौहान, मनीष राठिया युवा नेता,देवंती राठिया बीडीसी,कमला राठिया, कौशल्या राजपूत सहित क्षेत्र के उरांव समाज के एवं अन्य क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही।।

