मुख्य समाचार
प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा हेतु दी जा रही निःशुल्क कोचिंग का हुआ समापन
छत्तीसगढ़

प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा हेतु दी जा रही निःशुल्क कोचिंग का हुआ समापन
छाल : धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत नवापारा(छाल) में आगामी 20 अप्रैल 2025 को होने वाले प्रयास आवासीय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में चयन के लिए पिछले चार माह से निशुल्क कोचिंग दी जा रही थी जिसका आज सफल समापन हुआ, जिसमें छाल अंचल के माध्यमिक विद्यालयों से कक्षा 8 वी में अध्ययन कर रहे करीब 60-70 छात्रों ने कोचिंग किया l
इस निशुल्क कोचिंग का संचालन विजय कुमार चौधरी(व्याख्याता) व निरंजन पटेल(शिक्षक) के द्वारा किया गया था l
आज कोचिंग के अंतिम दिन प्री टेस्ट का भी आयोजन किया गया जिसमें 62 बच्चों के द्वारा प्री टेस्ट दिया गया जिसमें सर्वोत्तम 10 छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया l

निरंजन पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि रवि शंकर सारथी (वि.खं.शिक्षाधिकारी), मनोज कुमार साहू (वि.खं.स्रोत समन्वयक), लक्ष्मण प्रसाद टांडे(संकुल प्राचार्य) के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ l इस कोचिंग को सफल बनाने में विजय चौधरी का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने तन-मन-धन से सहयोग किया l
आगे उन्होंने बताया कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उन्हें सही दिशा देने की जरूरत है हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि वे जरूर सफलता हासिल करेंगे l
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए स्नेह पूर्वक विदाई दिया l इस निशुल्क कोचिंग में लालजी राठौर, गीता सिदार, भारत भूषण सोनी, ओमप्रकाश सोनी, गौतम यादव, प्रदीप नायक, अशोक महंत, राजेश कमलवशी, भाकुलाल राठिया, जगबंधु पटेल, विजय चंद्रा, लक्ष्मण सिदार, भुवनेश्वर प्रसाद पटेल का भी सहयोग सराहनीय रहा l

