मुख्य समाचार
नवभारत बिलासपुर द्वारा रात्रि कालीन महिला क्रिकेट में आदिवासी किंग एवम् यादव समाज फाइनल मुकाबले आज
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क
नवभारत बिलासपुर द्वारा रात्रि कालीन महिला क्रिकेट में आदिवासी किंग एवम् यादव समाज फाइनल मुकाबले आज
आज आदिवासी विरुद्ध यादव समाज के बीच फाइनल मैच समय रात 7=00 बजे से CMD कॉलेज मैदान बिलासपुर में जबरदस्त मुकाबला होगा,
आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में सर्व आदिवासी के महानुभावों हमारे बच्चों के हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचने जरूर पहुंचे।
सर्व आदिवासी समाज ने सुपर क्वीन्स टीम की हौसला बढ़ाने और मैच की आनंद लेने आए

