मुख्य समाचार
ग्रामीणों के साथ वोट डालने लगे कतार में राधेश्याम राठिया उनकी माता तिल कुंवर, धर्म पत्नी निद्रावती , भाभी हेमवती
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
तीसरे लोकसभा को लेकर आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में चुनाव- राधेश्याम पहुंचे पोलिंग बूथ
वही रायगढ़ लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया वही छर्रा टांगर पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मत का उपयोग कर वोट देने पहुंचे साथ ही ग्रामीण भी भारी संख्या में वोट देने सुबह से पोलिंग बूथ पहुंचे।
लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने पुजा अर्चना कर माँ तिल कुंवर का आशीर्वाद लेकर धर्मपत्नी के साथ वोट किया
प्राथमिक शाला छर्राटांगर केंद्र क्रमांक 275 के बूथ क्रमांक 01 में किया मतदान
ग्रामीणों के साथ वोट डालने लगे कतार में राधेश्याम राठिया उनकी माता तिल कुंवर, धर्म पत्नी निद्रावती , भाभी हेमवती
ग्रामीणों और समर्थकों में भारी उत्साह का माहौल ।
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क राधेश्याम राठिया ने कहा सभी वर्ग समाज का साथ मिल रहा है स्वाफूर्त लोग आगे आकर भाजपा के पक्ष में मतदान कर रहे है । सभी मतदाताओं से अपील करता हु लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले और अपना अमूल्य वोट लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जरूर करें

