मुख्य समाचार
नाबालिक बच्ची को चॉकलेट की लोभ दिलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने 01 घंटे में किया गिरफ्तार
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
नाबालिक बच्ची को चॉकलेट की लोभ दिलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने 01 घंटे में किया गिरफ्तार
भैरूंदा से विक्की वरिवा की लेख रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- थाना भैरूँदा जिला सीहोर फरियादी की नाबालिक बच्ची उम्र 5 वर्ष को आरोपी धन्नालाल जाट द्वारा पहले बहला फुसलाकर कर चॉकलेट दिलाने व बाजार घूमाने का कहकर अपने साथ हनुमान सिटी के आगे स्थित सुनसान जगह में ले गया
और वहां उसका जबरदस्ती बलात्कार किया एवं बच्ची के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई,
जिसकी रिपोर्ट पर थाना भैरूंदा में आरोपी धन्नालाल के विरुद्ध अपराध क्रमांक 264/24 धारा – 363, 366 ए, 376 एबी, 376(2)(च), 377, 323 भादवि, 5m, 5n,6 पाक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस कार्यवाही- घटना की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपूर से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भैरूँदा निरीक्षक दांगी द्वारा अपराध के आरोपी धन्नालाल जाट पिता देवलाल जाट उम्र 30 वर्ष निवासी बजरंग कुटी भैरुंदा की तलाश हेतु टीम गठित गयी।
आरोपी की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया व तकनीकी सहायता प्राप्त किया जिसके परिणामस्वरुप नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी धन्नालाल जाट पिता देवलाल जाट उम्र 30 वर्ष निवासी बजरंग कुटी भैरुंदा को अपराध पंजीबद्ध होने के 1 घंटे के अंदर ही दबोच लिया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया *सराहनीय भूमिका*-
उपरोक्त कार्यवाही में उनि पूजा सिंह, प्र आर. धर्मेंद्र, प्रआर दिनेश, मआर प्रीति, मआर दीपिका की सराहनीय भूमिका रही हैं।।

