मुख्य समाचार
वनमण्डल धरमजयगढ़ में हाँथी के बाद भालू ने फैलाया दहशत…..भालू के हमले से महिला की मौत….. क्षेत्र में फैली सनसनी
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
वनमण्डल धरमजयगढ़ में हाँथी के बाद भालू ने फैलाया दहशत…..भालू के हमले से महिला की मौत….. क्षेत्र में फैली सनसनी
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज अंतर्गत के बोजिया 505 पीएफ जंगल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सम्हारसिंघा बिट में पदस्थ श्याम अगरिया फोरेस्टगार्ड की माँ इंद्रमोती अगरिया जो छाल में रहती थी। आज तड़के सुबह बोजिया के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी। तभी उस पर भालू ने हमला कर दिया और मौके पर ही इंद्रोवती कि मौके पर मौत हो गई है।। बहुत ही दुखत घटना हुई है गांव में शोक की माहौल।।
फिलहाल घटना के बाद वन अमला एवं छाल पुलिस मौके मौजूद हैं आगे की कार्यवाही जारी है।

