मुख्य समाचार
श्री.जी. कंपनी को प्रशासन द्वारा भुगतान में बिलंब सड़क निर्माण कार्य में देरी….ग्रामीण हो रहे परेशान….
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
श्री.जी. कंपनी को प्रशासन द्वारा भुगतान में बिलंब सड़क निर्माण कार्य में देरी….ग्रामीण हो रहे परेशान….
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज jaijoharindiatv.com रायगढ़/धरमजयगढ़/:- रायगढ़ जिले के खरसिया से पत्थलगांव के नए रोड निर्माण कार्य 91 किलोमीटर किया जाना है, जिसमे धरमजयगढ़ से बाकरुमा के नए रोड के कार्यो में तेजी दिखाई दे रहा है, लेकिन जब धरमजयगढ़ से बायसी कालोनी के रोड के धीमी कार्यो को लेकर ग्रामीण तहसीलदार भोज कुमार डहरिया के दफ्तर पहुँचे और रोड नही बनने की हालत में ग्रामीणों ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया, और कहा कि हमारे आवेदन तिथि से पहले कार्य प्रारंभ नही होने की स्थिति मे ग्रामीणो ने 29 फरवरी को रोड जाम करने का अल्टीमेटम लिखित में विभाग को दिया है।
वहीं इस मामले को लेकर जब श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्रा.लिमिटेड के अधिकारी से हमारी बात हुई तो उनके द्वारा कहा गया कि हमारे कार्य मे तेजी तो है परंतु हमने रोड के कार्यो का बिल नम्बर 19 दिनाँक 6 फरवरी 2024 को ही कार्यपालन अभियंता रायगढ़ संभाग छत्तीसगढ़ को पत्र से अवगत कराया जिसमे लगभग 6 करोड़ 30 लाख का बिल जमा होने की बात कही, और रायगढ़ से बिल पास होने के पश्चात अभी तक उक्त कंपनी को बिल भुकतान नही होने का जिक्र किया और यह कहने लगा कि कंपनी का कार्य अभी तक नही रुका, बिल का भुकतान नही होने के बावजूद लगभग श्री. जी. कंपनी द्वारा अभी तक 5 करोड़ का कार्य पूर्ण होने की बात कही ऐसे में प्रशासन द्वारा बिल के भुकतान में देरी को लेकर ग्रामीण और ठेकेदार आमने सामने दिख रहे हैं।
बरहाल ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर रोड जाम करने का अल्टीमेटम दे दिया है, अब देखना होगा कि ठेकेदार खरसिया से बायसी कालोनी में समय से पहले कार्य शूरु कर पाते हैं कि नही यह देखने वाली बात होगी।।

