मुख्य समाचार
संकुल केन्द्र लारीपानी, लैलूँगा मे समर कैम्प का हुआ आगाज…..बच्चो में दिखा जागरूकता
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
संकुल केन्द्र लारीपानी, लैलूँगा मे समर कैम्प का हुआ आगाज…..बच्चो में दिखा जागरूकता
सतीश चौहान की लेख लैलूंगा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क आज दिनांक 20-05-2024 से राज्य शासन व कलेक्टर महोदय रायगढ़ के निर्देशानुसार संकुल स्त्रोत केन्द्र लारीपानी विकास खण्ड लैलूँगा मे समर कैम्प की शुरूआत की गई, जो 20 मई से 30 मई 2024 तक चलेगी।कार्यक्रम के पहले दिन ग्राम के गणमान्य नागरिक व वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर धूप दीप व पूजन अर्चन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद सभी बच्चों को योगा, व्यायाम व कसरत कराकर 1 से 20 तक की पहाड़ा को प्रार्थना की तर्ज मे करवाया गया। इसके बाद सभी बच्चों को कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार एक्सपोजर विजिट के तहत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लारापानी का भ्रमण करवाया गया, जहाँ डॉ. श्री संजय कौशिक जी के द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं व स्वास्थ्य केन्द्र मे उपलब्ध विभिन्न प्रकार के सुविधाओं के बारे में बच्चों को विस्तार पूर्वक बताया गया।फिर सभी विद्यार्थियों को ATM केन्द्र ले जाकर ATM से नकद निकासी, शेष जमा राशि, राशि हस्तांतरण व अन्य सुविधाओं के बारे मे बताया गया।
अंत मे सभी बच्चों को डाकघर लारीपानी का भ्रमण करवाया गया, जहां पोस्ट मास्टर अंजू पटेल के द्वारा IPPB खाता खुलवाना, R.D, F.D, सुकन्या समृद्धि योजना, सामान्य व दुर्घटना बीमा तथा पत्र व्यवहार के संबंध बहुत अच्छी तरह से बताया गया।यह एक्सपोजर विजिट सभी बच्चों के लिए आने भविष्य मे बहुत ही लाभदायक साबित हो सकेगा।
इसके बाद सभी बच्चों को मिष्ठान व शीतल पेय का वितरण किया गया।समर कैम्प के इस प्रथम दिवस के आयोजन मे SMC सदस्य श्री हेतराम राठिया व श्री छत्तर सिंह राठिया के साथ-साथ संकुल अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यायल के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। आज के इस कार्यक्रम मे संकुल स्रोत्र समन्वयक श्री विकास त्रिपाठी व संकुल प्राचार्य श्रीमती बिन्दू एक्का जी का सराहनीय योगदान रहा।।

