मुख्य समाचार
गोपालपुर पुलिस द्वारा 5000 रुपए के इनामी आरोपी के कब्जे से नाबालिक अपहृता को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार
जय जोहार इंडिया TV भारत के तेज उभरते सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के तेज उभरते सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
गोपालपुर पुलिस द्वारा 5000 रुपए के इनामी आरोपी के कब्जे से नाबालिक अपहृता को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार
भैरूंदा से विक्की वरिवा की लेख (रिपोर्ट)
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क :-*घटनाक्रमः –* फरियादी ने थाना गोपालपुर पर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक लडकी की कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसला कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपहरण की धारा मे मामला पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
*की गयी कार्यवाही –* सीहोर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मयंक अवस्थी के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गितेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपुर के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी गोपालपुर द्वारा टीम गठीत गयी। अपह्रता व आरोपी की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया व तकनिकी सहायता प्राप्त की गयी।
पुलिस टीम द्वारा अपह्रता की तलाश खंडवा, खरगोन मे की गयी। आरोपी राजकुमार पिता राधेश्याम गंधवाने निवासी सोनखेडी द्वारा पुलिस दबाव मे आकर अपह्रता को उसके घर छोड़ गया। पुलिस द्वारा अपह्रता के कथनो के आधार पर प्रकरण मे आरोपी राजकुमार गंधवाने के विरुध्द बलात्कार, अपहरण व पाँक्सो एक्ट की धाराओ का इजाफा किया गया। बाद कथन के अपह्रता को परिजनो के सुपुर्द किया गया। परन्तु आरोपी राजकुमार बड़ी चालाकी से पुन: अपह्रता को बहला फुसला कर भगा लगे गया।
जिसकी रिपोर्ट फरियादी द्वारा थाना गोपालपुर पर की गयी। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर आरोपी राजकुमार व अपह्रता कि तलाश मे गोपालपुर पुलिस द्वारा विभिन्न संभावित स्थानो पर तलाश की गयी परन्तु आरोपी द्वारा बार-बार अपनी लोकेशन व मोबाईल नम्बर बदल कर पुलिस को चकमा देने मे कामयाब होता रहा इस दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सीहोर द्वारा आरोपी राजकुमार गंधवाने की तलाश हेतु 5000 रुपये का इनाम उद्घोषणा की गयी।
लगातार तलाश के प्रयास के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी राजकुमार व अपह्रता की टीकमगढ़ क्षेत्र मे है। सूचना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20 मई जिला टीकमगढ थाना बलदेवगढ़ के जीनागढ़ क्षेत्र से आरोपी राजकुमार पिता राधेश्याम गंधवाने निवासी सोनखेडी के कब्जे से अपह्रता को दस्तयाब किया गया व अपह्रता को कथनो के बाद परिजनो के सुपुर्द किया गया।
आरोपी राजकुमार गंधवाने पिता राधेश्याम गंधवाने निवासी सोनखेडी थाना भैरुंदा को दोनो अपराध मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट तैयार किये जाने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
*सराहनी भूमिका –* थाना प्रभारी निरी.बृजेश कुमार, सउनि विजय यादव , मनोहर सिंह ठाकुर, आर.741 संजय राजपुत, आर.315 विकास सिंह तोमर, आरक्षक विकास चौरसिया(साइबर सेल सीहोर)

