मुख्य समाचार
श्रीजी इंफ्रा ठेकेदार/पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से छाल से धर्मजयगढ़ मार्ग से गुजरने वाले हो रहे लाल-पीले….
JAI johar India TV

देश प्रदेश के सबसे तेज न्यूज नेटवर्क jai johar India TV न्यूज नेटवर्क
श्रीजी इंफ्रा ठेकेदार की भ्रष्टाचार की मार झेल रहे क्षेत्रवासी
श्रीजी इंफ्रा ठेकेदार/पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से छाल से धर्मजयगढ़ मार्ग से गुजरने वाले हो रहे लाल-पीले….
नीरज विश्वास नवापारा – धर्मजयगढ़ मार्ग बना आम जनता और राहगीरों के लिए मुसीबत इस रास्ते में लोगो को छाल , तरेकेला, कूड़ेकेला, हाटी, सिथरा जाने में धूल भरे फव्वारों से होकर गुजरना पड़ रहा है जिसका सीधा प्रभाव ग्रामीणों के स्वास्थ को भी पड़ रहा है ग्रामीण और राहगीर मार्ग निर्माण के बाद भी बहुत ज्यादा परेशान है इस धूल भरे रास्तों से अपनी जान हथेली में रखकर आवागमन करने में मजबूर है सामने से आ रहे वाहन तक दिन में नही दिखते इतना धूल उड़ रहा है तो सोचिए रात में क्या हाल हो रहा दो पहिए वाहन चालकों का।
जहां-जहां मार्ग में डामर चढ़ा दिया गया है वो मार्ग भी जर्जर हो रहे वही दूसरी तरफ देखे तो मार्ग निर्माण के बाद सड़क के दोनो ओर साईड शोल्डर का काम श्रीजी इंफ्रा ठेकेदार द्वारा किया गया है जिससे की क्षेत्र की दशा ही पूरी तरह से बदल कर रख दिया गया है आपको बतादे की ठेकेदार द्वारा साईड शोल्डर के नाम पर भारी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया वही विभाग की उदासीनता और चुप्पी भी समझ से पड़े है सड़क के किनारे खेत से मिट्टी निकालकर डाला गया है जैसे की धूल के फव्वारे से ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशनियो का सामना करना पड़ रहा है ठेकेदार द्वारा ना ही इस मार्ग में पानी का छिड़काव कराया जा रहा है और ना ही इसमें बेलन (रोलर) चलाया जा रहा है जिससे धूल पूरी रोड़ में उड़ रहे है।
साईड शोल्डर में लाल ,पीली मिट्टी के डालने से ग्रामीण काफी आक्रोश में है मार्ग किनारे इंसान के साथ पेड़ पौधे मकानों में भी मिट्टी की पड़त चढ़ चुकी है राहगीर लाल पीली मिट्टी के धूल से सने रहते है बिना पानी छिड़काव और बेलन नही चलाने से बरसात के दिनों में भारी वाहनों को भी काफी समस्या आएगी इन्ही वजहो से मार्ग किनारे वाहन फसते है साईड लेने के चक्कर में वाहन स्लिप होने से दुर्घटनाएं होते है सरकार बदल गया पर श्रीजी इंफ्रा के ठेकेदार को इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी की अधिकारी भी शायद इसी रास्ते में खड़े होकर काम करवा रहे पर वे भी इनकी गलतियों पर पर्दा डाले हुए है।
जब हमारे द्वारा जानकारी लेने के लिए धर्मजयगढ़ पीडब्ल्यूडी अधिकारी एसडीओ गणेश शर्मा द्वारा छुट्टी में होना बताया गया वही पीडब्ल्यूडी इंजीनियर गौरव शर्मा से संपर्क करना चाहा तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया ।
देवेंद्र राजपूत (ग्रामीण) – धर्मजयगढ़ मार्ग निर्माण का कोई लाभ नहीं मिल रहा हम ग्रामीणों को मार्ग बन रहा है साथ ही साथ उखड़ भी रहा है रोड़ किनारे लाल मिट्टी के डालने से हमारे स्वास्थ पर भी प्रभाव पड़ रहा है मुझे धूल के चक्कर में खांसी और सांस की बीमारी हो गई जिसका पूरा जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ गणेश शर्मा और इंजीनियर गौरव शर्मा है जो की मार्ग में लाल मिट्टी का धूल उड़ रहा है उसमे पानी तक छिड़काव ठेकेदार से नही करवा रहे हम घर से कही जाते है और वापस लौटकर घर आते है तो घरवाले तक हमे नही पहचान पाते इतने धूल हमारे शरीर में रहता है।

