मुख्य समाचार
श्रीजी इंफ्राट्रेक्चर की ठेका कंपनी श्रीबालाजी कंस्ट्रक्शन द्वारा बिना कोई परमिशन के शासकीय कोटवार भूमि से मिट्टी निकालने के संबंध में धरमजयगढ़ तहसीलदार ने दिया नोटिस।
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे उभरते तेज न्यूज नेटवर्क
श्रीजी इंफ्राट्रेक्चर की ठेका कंपनी श्रीबालाजी कंस्ट्रक्शन द्वारा बिना कोई परमिशन के शासकीय कोटवार भूमि से मिट्टी निकालने के संबंध में धरमजयगढ़ तहसीलदार भोजकुमार डहरिया ने दिया नोटिस।
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- श्रीबालाजी कंस्ट्रक्शन को दिए नोटिस में 27/05/2024 सोमवार को तहसील न्यायालय में उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करने को कहा।
तहसील न्यायालय नही आने के स्थिति में कंपनी विरुद्ध उचित कार्यवाही करते हुए उच्चाधिकारियों को प्रतिवेदन तैयार कर प्रेषित किया जायेगा।
आपको बतादे की श्रीबालाजी कंस्ट्रक्शन द्वारा बिना कोई परमिशन के शासकीय कोटवार की भूमि से सैकड़ों वाहन मिट्टी को निकालकर मार्ग निर्माण में उपयोग किया गया था जिसका खबर प्रमुखता से जय जोहार इंडिया TV न्यूज द्वारा चलाया था जिसके बाद हुई कार्यवाही।

