मुख्य समाचार
माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला कॉंटाझरिया, संकुल- ढोरम, के बच्चों ने समर कैंप में विभिन्न गुण सीखने की उत्साह हुई तेज
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला कॉंटाझरिया, संकुल- ढोरम, के बच्चों ने समर कैंप में विभिन्न गुण सीखने की उत्साह हुई तेज
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- रायगढ़ जिले के घरघोड़ा विकासखंड में माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला कॉंटाझरिया,
संकुल- ढोरम, के बच्चों ने समर कैंप में विभिन्न गुण सीखने की उत्साह हुई तेज इसी कड़ी में स्कूल के बच्चों ने उत्सव देखा गया जिसमे आज,
शब्द से कहानी बनाना, बच्चे स्वयं से चित्र बनाना सीख रहे हैं, मिट्टी के खिलौने बनाना,
इंद्रधनुष बनाकर सूत्र – बैजानीहपीनाला बै-बैगनी, जा-जामुनी , नी-नीला, ह-हरा, पी-पीला, ना-नारंगी, ला-लाल ,से सात रंगों के सीख रहे हैं।
प्राथमिक प्रधान पाठक श्री कॉंशीराम सिदार, सहायक शिक्षक श्री हरिसिंह सिदार, श्रीमती अंजुलता महंत,
पूर्व माध्यमिक प्रधान पाठक श्री लक्ष्मण यादव, शिक्षक श्री अर्जुन सिंह बेहरा, श्रीमती खिरोदनी पैंकरा, शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री धनीराम राठिया
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती चम्पावती चौहान, गणमान्य नागरिक रामकुमार राठिया, सरपंच श्रीमती गोमती राठिया, भूतपूर्व सरपंच श्री फूलसिंह राठिया गणमान्य नागरिक बच्चों को जीवन में परिश्रम करना सीखा रहे हैं।।

