मुख्य समाचार
भीषण गर्मी में मरीज को राहत देने के लिए साहू बोरवेल्स के संचालक अनत साहू ने किया पुनीत कार्य
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
भीषण गर्मी में मरीज को राहत देने के लिए साहू बोरवेल्स के संचालक अनत साहू ने किया पुनीत कार्य
सतीश चौहान की लेख लैलूंगा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क लैलूंगा, 23 जनवरी को साहू बोरवेल्स के संचालक अनत साहू एवं कृष्णा साहू के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा में भीषण गर्मी में राहत देने के लिए मरीजों को तीन बड़े कलरो का दान किया गया
साहू बोरवेल्स के संचालक अनत साहू के द्वारा हमेशा से ही रचनात्मक कार्य के लिए अपने को अग्रणी पंक्ति में रखने का प्रयास किया जाता है जैसे खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु सहयोग हुआ जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर नजर आते हैं पिछले वर्ष रात्रि कालीनक्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन में भी इन्होंने अपनी टीम के माध्यम से खिलाड़ी बन्धुओ का सहयोग करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया था
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तपती गर्मी में कलरो का दान कर उन्होंने समाज को अच्छा संदेश देने का प्रयास किया हर समाज को जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए यही सच्चा धर्म है अपने लिए तो हर इंसान करता है जो दूसरों के लिए करता है वही परोपकार कहलाता है वही सही धार्मिक एवं परोपकारी इंसान है ऐसे इंसान के अंदर सदैव ईश्वर का समावेश होता है
कूलर वितरण के अवसर में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी लखन पटेल व डॉक्टर्स नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।।

