
जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
विश्व पर्यावरण दिवस: अस्पताल परिसर में लगाया गया पौधा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क रायगढ़, 6 जून 2024/ 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले में संचालित महतारी एक्सप्रेस के कर्मवीरों द्वारा सीएससी, पीएससी में संचालित एम्बुलेंस चालकों एवं इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियनों के द्वारा अस्पताल परिसर में एक-एक पौधा लगाया गया।
रायगढ़ जिले में 12 महतारी एक्सप्रेस संचालित हैं। महतारी एक्सप्रेस घर से अस्पताल, अस्पताल से घर और अस्पताल से अस्पताल रेफर गर्भवती महिला एवं नवजात शिशुओं को सेवा प्रदान करता है। रायगढ़ जिले में प्रसव पश्चात जितने भी अस्पताल से छुट्टी हुई उनके परिजनों को एक पौधा देकर उनसे अनुरोध किया गया कि इस पौधे को घर जाकर इस नवजात शिशु के नाम पर लगाए।
साथ ही उनसे यह भी निवेदन किया गया कि बालक के नाम अगर हो सके तो पांच पौधा लगाने का प्रयास करें। उनको पर्यावरण के बारे में जागरूक किया गया और बताया गया कि के वृक्ष हमारे जीवन के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं।।

