मुख्य समाचार
अद्भुत सम्मान व अपनापन के सामने नतमस्तक हुं, आशीष मित्तल श्री श्याम ऑटो मोबाइल लैलूंगा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
अद्भुत सम्मान व अपनापन के सामने नतमस्तक हुं, आशीष मित्तल श्री श्याम ऑटो मोबाइल लैलूंगा
सतीश चौहान लैलूंगा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- रायगढ़ जिले के लैलूंगा में स्थित एक मात्र विश्वसनीय श्री श्याम ऑटो मोबाइल बजाज (शोरूम) जो लगातार सात वर्ष से प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना अलग पहचान बनाया है.
उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ के धरती में लगातार सात वर्षों से जो इस वर्ष भी श्री श्याम ऑटो मोबाइल लैलूंगा ने परचम लहराता आ रहा है और यह अद्भुत सम्मान व प्यार विश्वास देखकर के मैं नीशद्ब हूं आज मैं आपके विश्वास और भाईचारा से श्री श्याम ऑटो मोबाइल (बजाज शोरूम) लैलूंगा की पहचान पुरे छत्तीसगढ़ में बांटी जा रही है यह मेरे लिए बड़ी गौरव का विषय है।।
विज्ञापन

