मुख्य समाचार
सेवा भारती द्वारा भैरुंदा बस स्टैंड पर प्याऊ का किया शुभारम्भ ! राहगीरों को मिलेगा ठंडा शीतल जल
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे तेज उभरते लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
सेवा भारती द्वारा भैरुंदा बस स्टैंड पर प्याऊ का किया शुभारम्भ ! राहगीरों को मिलेगा ठंडा शीतल जल
भैरूंदा से विक्की वरिवा लेख रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:-भैरुंदा नगर के बस स्टेण्ड पर शनिवार को स्वर्गीय श्रीमती गोमती देवी मकवाना कि पुण्य स्मृति पुत्रबधु श्रीमति प्रतिभा रितेश मकवाना उपाध्यक्ष नगर परिषद भैरूंदा द्वारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी नवल किशोर खंडेलवाल, नीरज त्रिपाठी एवं पारस वर्मा ने शीतल जल प्याऊ का शुभारम्भ किया।
बस स्टेण्ड पर बने प्रतीक्षालय भीषण गर्मी मे राहगीर परेशान होते थे। इस प्याऊ से राहगीरों को भीषण गर्मी मे राहत मिलेगी। प्याऊ मे 50 पानी की केन एक साथ रखने की व्यवस्था की गई इस भीषण गर्मी जल का संरक्षण और सही उपयोग करना हम सभी का कर्तव्य है। पानी को व्यर्थ न बहायें। भीषण गर्मी में यही जल लोगों की प्यास बुझाता है।
इस प्याऊ के शुभारम्भ मे स्व. श्रीमती गोमती देवी मकवाना की पुत्र बधु और उनके पुत्र ओमप्रकाश, रामस्वरूप, जीतेन्द्र,
रितेश मकवाना एवं नगर के गणमान्य नागरिक मारुती शिशिर, आशीष शर्मा, कपिल खंडेलवाल, पार्षद राजेश पवार, महेंद्र जाट, गोरव शर्मा, शिवेंद्र मालवीय, डॉ दीपक वर्मा, हुकुम दरबार, निखिल गौड़ मौजूद थे।
सेवा भारती, भैरुंदा, सिद्धपुर सेवा भारती समिति,

