मुख्य समाचार
बिजली विभाग द्वारा मानसून पूर्व किया जा रहा मेंटेनेंस कार्य बिजली संबंधी शिकायतों के निवारण जारी किए नंबर…… देखे आपके क्षेत्र के लिए क्या है नंबर….
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
बिजली विभाग द्वारा मानसून पूर्व किया जा रहा मेंटेनेंस कार्य बिजली संबंधी शिकायतों के निवारण जारी किए नंबर…..देखे आपके क्षेत्र के लिए क्या है नंबर….
बिजली विभाग द्वारा मानसून पूर्व किया जा रहा मेंटेनेंस कार्य
बिजली संबंधी शिकायतों के निवारण के लिए सभी बिजली कार्यालय के सामने संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के नंबर किए गए हैं प्रदर्शित
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क रायगढ़, 27 मई 2024/ आगामी वर्षा ऋतु में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से सुनिश्चित हो सके, इसे ध्यान में रखते हुये विद्युत विभाग द्वारा रायगढ़़ जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मानसून पूर्व रख-रखाव के तहत सभी विद्युत उपकेन्द्रों, बड़े वृक्षों की टहनियां जो विद्युत लाइन से टकरा रहीं हैं, को काटने, ढ़ीले तारों को मानक ऊंचाई पर करने आदि के साथ-साथ अन्य सुधार कार्य किये जा रहे हैं।
चूंकि यह कार्य सुरक्षित रूप से किये जाने हेतु विद्युत आपूर्ति बन्द करना आवश्यक होता है अत: विभिन्न क्षेत्रों में क्रमानुसार विद्युत आपूर्ति बन्द करके मानसून-पूर्व रख-रखाव का कार्य किया जा रहा है।
जिसकी सूचना भी स्थानीय व्हाट्स एप ग्रुप तथा स्थानीय सम्पर्क सूत्रों आदि के माध्यम से प्रेषित की जा रही है। इसके साथ-साथ विद्युत उपभोक्ताओं को त्वरित सुविधा प्रदान किये जाने के दृष्टिकोण से सभी कार्यालयों के सामने संबंधित सहायक यंत्री, कनिष्ठ यंत्रियों एवं क्षेत्रीय लाइनमेन के नाम एवं उनके मोबाइल नम्बर की सूची भी प्रदर्शित की गई है
जिससे नागरिक इन अधिकारियों से विद्युत संबंधी अपनी समस्या की जानकारी दे सकें ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके।
शिकायत निवारण के लिए इन नंबरों पर कर सकते है संपर्क
जोन-
एक रायगढ़ के लिए 7762222935 एवं 7762220121 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है।
इसी तरह कनिष्ठ यंत्री किरोड़ीमल नगर के लिए 9109315563, कनिष्ठ यंत्री गेरवानी
9406145047, कनिष्ठ यंत्री घरघोड़ा
7828237069, कनिष्ठ यंत्री कुडुमकेला
8349779209, कनिष्ठ यंत्री तमनार
8269660555, कनिष्ठ यंत्री करवाही
8269660555, कनिष्ठ यंत्री धरमजयगढ़
7587768777, कनिष्ठ यंत्री हाटी
एवं कापू के लिए 7869006128,
कनिष्ठ यंत्री खम्हार 8319027845,
कनिष्ठ यंत्री चरखापारा 8770028378,
कनिष्ठ यंत्री लैलूंगा एवं कटकलिया के लिए 9893164526,
कनिष्ठ यंत्री कोड़ातराई 9406265565,
कनिष्ठ यंत्री पुसौर 9425572104,
कनिष्ठ यंत्री कुसमुरा एवं नंदेली के लिए 9407935321,
कनिष्ठ यंत्री खरसिया (शहर)9981287974,
कनिष्ठ यंत्री खरसिया (ग्रामीण)9098420478,
कनिष्ठ यंत्री तुरेकेला 8435743277,
कनिष्ठ यंत्री एडू 6264816082 एवं
कनिष्ठ यंत्री चपले के लिए 9098420478 में संपर्क कर सकते है।।

