मुख्य समाचार
खड़िया समाज के महासभा जशपुर जिले के ग्राम उपरकछार में 2 दिवसीय आज प्रारंभ…सामाजिक उत्साह हुई तेज
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
खड़िया समाज के महासभा जशपुर जिले के ग्राम उपरकछार में 2 दिवसीय आज प्रारंभ…सामाजिक उत्साह हुई तेज
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- छत्तीसगढ़/जशपुर, छत्तीसगढ़ कई जिले में खड़िया समाज निवास करते आ रहे है, जो जशपुर जिले के कोनपरा चाटीढांड में भी बहुत बड़ा सामाजिक सम्मेलन आयोजित होती है, जिसमे लाखो की भीड़ होती है। ठीक इसी तहत केंद्र (संकुल) स्तर की सामाजिक महासभा कार्यक्रम इस वर्ष भी हर्ष एवं हर्सोल्लास के साथ समस्त खड़िया बन्धुओं को सादर आमंत्रित किया गया है, जिसने समाज प्रमुखों द्वारा आदिवासी खड़िया समाज के पुरखा देवी देवताओं का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात किया गया है।
कि जशपुर जिला अन्तर्गत ग्राम उपरकछार में दिनांक 27.05.2024 से दिनांक 28.05.2024 तक दो दिवसीय खड़िया समाज महासभा सम्मेलन आयोजिक किया गया है।
जिसमे जशपुर जिला के समस्त खड़िया समाज के लोगो ने उक्त महासभा सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए पुरूष एवं महिलाओं अधिक से अधिक संख्या में बैठक स्थल पर पदार्पण करने की आए थे।
इस शुभ अवसर पर एक मंच के नीचे प्रेम एवं आनंदमय वातावरण में समाज के उत्थान के लिए नियमावली पर विशेष चर्चा वार्तालाप एवं विचारों के मंथन हेतु समाज के समस्त प्रतिभावन, उर्जावान समाज सेवी, बुध्दिजीवी, कर्मचारी, अधिकारी एवं समाज प्रमुखों की उपस्थित रही।।

