मुख्य समाचार
धरमजयगढ़ जनपत पंचायत क्षेत्र क्र. 04 (कटाईपाली सी, एडुकला, पुसल्दा, बेहरामुड़ा, देयूरमाल से बिंदेश्वरी राठिया कांग्रेस से प्रबल दावेदारी
(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ जनपत पंचायत क्षेत्र क्र. 04 (कटाईपाली सी, एडुकला, पुसल्दा, बेहरामुड़ा, देयूरमाल से बिंदेश्वरी राठिया कांग्रेस से प्रबल दावेदारी
जय जोहार इंडिया TV न्यूज रायगढ़/धरमजयगढ:- छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। आरक्षण को लेकर बार-बार तारीख बदलने के बाद अब प्रशासन ने जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के अंतर्गत सभी क्षेत्र क्रमांक में सदस्य सीट का आरक्षित जारी कर दिया है। और वहीं सीट के लिए दावेदारों का होड़ मची हुई है।
बताता जा रहा है कि धरमजयगढ़ पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 04 से बिंदेश्वरी राठिया (कटाई पाली सी) वाले का चर्चा क्षेत्रों बनी हुई है। जहां क्षेत्र क्रमांक 04 से एक पढ़े लिखे और योग्य प्रबल दावेदार उम्मीदवार होंगे।
बिंदेश्वरी राठिया कटाईपाली सी के निवासी है, जो सक्रियता सामाजिक कार्य करते हुए आमजनताओं की निःस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं ।
क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि बिंदेश्वरी राठिया का लोगों के साथ मधुर व्यवहार, शालिनता, संघर्षशील, व्यक्तित्व के महिला शक्ति हैं,
जब हमारी टीम को इसकी भनक लगी तब हम पहुंचे, हमसे बिंदेश्वरी राठिया से चर्चा किए, तो उन्होंने मधुर भरे शब्दों में चुनावी संबंध में कहा कि मैं एक साधारण सा सामाजिक कार्यकर्ता हूं और मेरे आदरणीय पूज्य दादा जी स्वर्गीय शोभाराम राठिया आदर्श में एवं वर्तमान में क्षेत्रीय विधायक लालजीत राठिया के मार्गदर्शक और मेरे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं नेताओं से यही सीखा है, कि लोगों का नि: स्वार्थ भाव से सेवा कर , उनके अधिकार के प्रति जागरूक कराना, और यही हमारी प्रमुखता रही है।

क्षेत्र क्रमांक 04 से ग्राम पंचायत
देयूरमाल (लमीखार, डोंगाभोना, सिंघीझाप) /पुसल्दा/रामनगर एवं एडूकला / बेहरामुड़ा एवं मेरे निवासी ग्राम कटाईपाली सी आश्रित गांव (लोटन) के सभी वरिष्ठ जानो के आशीर्वाद एवं सहयोग से जरूर चुनाव लड़ने की इच्छा जता रही हूं।
परिचय – बिंदेश्वरी राठिया कटाईपाली सी के वरिष्ठ सामाजिक नेता गौटिया स्वर्गीय शोभाराम राठिया (भूतपूर्व बीडीसी एवं सरपंच) रहे उनके नाती बहु है। मना जाता है कि पूर्वजों से समाज के हित में कार्य करते रहते हैं।

