मुख्य समाचार
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय लात में 10 दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

बोधदुबे जी की खास रिपोर्ट — जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय लात में 10 दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क धरमजयगढ़/छाल/एडू : गर्मी की छुट्टियों में छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समर कैंप का आयोजन किया गया स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों का मनोरंजन के साथ स्वस्थ वातावरण में उनकी छिपी हुई प्रतिभा को उभारना और उनमें आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है ।
विकासखंड धर्मजयगढ़ के पुसल्दा संकुल अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय लात में समर कैंप के तहत 10 दिवसीय कैंप का आयोजन शाला परिसर में किया गया एवं ग्राम के विभिन्न स्थानों में गतिविधि शिक्षण जैसे 01 से 20 तक पहाड़ा, वर्ग धन की अवधारणा, कबाड़ से जुगाड़, सुलेख प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, कचरा प्रबंधक, किचन गार्डन, बागवानी, गायन, नृत्य, प्लास्टिक के वेस्टर्न आदि रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया
साथ ही बच्चों को चिकित्सा केंद्र, पुलिस थाना, एटीएम घर, डाकघर, डोकरी दाई मंदिर, हनुमान मंदिर, चंद्रहासिनी मंदिर, डॉ आंबेडकर चौक का दौरा कराकर आवश्यक जानकारी दी गई तथा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम दिखाकर वर्षा जल संग्रहण के बारे में बच्चो को विस्तार से बताया गया एवं डिजिटल पेमेंट की प्रक्रिया मोबाइल से करके बताया गया l प्रेरक फिल्म आई एम कलाम भी दिखाया गया l
कार्यक्रम के अंतिम दिवस में स्वास्थ्य जागरूकता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस. के. पैंकरा द्वारा दी गई साथ ही गणितीय प्रतियोगिता एवं अंतिम प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ ग्राम के गणमान्य लोगों के सहयोग से स्वस्थ वातावरण में समर कैंप का समापन किया गया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधान पाठक भारत भूषण सोनी जी के द्वारा किया गया।।

