मुख्य समाचार
20 मई से 30 मई तक चलने वाले समर कैंप में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कॉंटाझरिया के बच्चों ने विभिन्न कला सीखा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे तेज उभरते लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
दिनांक 20/5/2024 से 30/5/2024
20 मई से 30 मई तक चलने वाले समर कैंप में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कॉंटाझरिया के बच्चों ने विभिन्न कला सीखा :-
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क, रायगढ़/घरघोड़ा – योगाभ्यास के लाभ, चित्रकला, कहानी लेखन, 20तक पहाड़ा प्रतियोगिता करना, रंगोली बनाना, नृत्य/गायन, पत्ता से दोना-पत्तल निर्माण करना, पाक-कला आदि, जिसमें प्राथमिक शाला प्रधान पाठक श्री कॉंशीराम सिदार, सहायक शिक्षक श्री हरिसिंह सिदार, श्रीमती अंजुलता महंत, माध्यमिक शाला प्रधान पाठक श्री लक्ष्मण यादव, शिक्षक श्री अर्जुन सिंह बेहरा, श्रीमती खिरोदनी पैंकरा,
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती चम्पावती चौहान, सहायिका श्रीमती दुरपती राठिया, गांव के गणमान्य नागरिक सरपंच श्रीमती गोमती राठिया, भूतपूर्व सरपंच श्री फूलसिंह राठिया, भूतपूर्व जनपद सदस्य श्रीमती श्याम कुमारी राठिया,
श्री रामकुमार राठिया, शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री धनीराम राठिया, श्रीमती केंवराबाई राठिया, श्रीमती मालती राठिया, श्रीमती हरावती राठिया, मध्याह्न भोजन संचालन कर्ता समूह अध्यक्ष श्रीमती वृषकुंवर राठिया सभी ग्रामीणों का सहयोग रहा और *इस प्रकार दिनांक 30/5/2024 को समर कैंप का समापन किया गया।।

