मुख्य समाचार
वन विभाग की बड़ी कार्यवाही 18 सागौन की सिल्लियां समेल 6 मोटर सायकल किए जब्त….आगे की कार्यवाही जारी
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
वन विभाग की बड़ी कार्यवाही 18 सागौन की सिल्लियां समेल 6 मोटर सायकल किए जब्त….आगे की कार्यवाही जारी
विक्की वरिवा की लेख भैरूदा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क भैरूदा :- लाड़कुई वन परिक्षेत्र के हथी घाट एवं झिरनिया के अगल अलग मार्गो पर बुधवार की रात वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए
18 सागौन की सिल्लियां जब्त की है। साथ ही 6 बाइक भी मौके से बरामद की हैं।
लाड़कुई वन विभाग द्वारा बताया गया कि कार्रवाई रात के समय गश्त के दौरान हुई।
वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रकाश चंद्र उईके ने टीम गठित कर ग्राम हाथी घाट एवं झिरनिया मार्ग पर गश्त की गश्ती के दौरान रात को वाहन आते हुए दिखाई दिया।
जिसके बाद ग्राम हाथी घाट और झिरनिया वन अमले ने घेराबंदी कर 6 बाइकों सहित सागौन की 18 सिल्लियां जब्त की। वहीं, मौके से तस्कर भाग निकले।
वन विभाग ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध पंजीकृत कर लिया है।।

