मुख्य समाचार
ट्रेलर ने स्कूटी सवार को मारी ठोकर, एक कि मौके पर मौत, दूसरे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया रिफर
छत्तीसगढ़, रायगढ़,

डेस्क खबर- जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
ट्रेलर ने स्कूटी सवार को मारी ठोकर, एक कि मौके पर मौत, दूसरे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया रिफर
लैलूंगा थाना क्षेत्र में बड़ी सड़क हादसे कि खबर सामने निकल कर आई है
रायगढ़ जिला के लैलूंगा थाना क्षेत्र में जिसमें आज सुबह झरन और खम्हार के बीच मोड़ ट्रेलर ने स्कूटी सवार दो लोगों को ठोकर मार दी है।
घटना में स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई है वही दूसरा गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है
घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी घटना के सुचना पर लैलूंगा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर मृतक के शव और घायल को लैलूंगा अस्पताल ले आये है शव पंचनामा भरकर जाँच शुरू कर दिया है वही घायल का इलाज जारी है
जानकारी अनुसार घटना करीत ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया है वही घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर को छोड़कर मौके से फरार हो गया है पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है
घटना में स्कूटी सवार एक ब्यक्ति बाल कृष्ण पैंकरा पिता पलेश्वर पैंकरा उम्र लगभग 30 वर्ष ग्राम सलखिया की मौके पर मौत हो गई है वही दूसरा गंभीर नान पैंकरा पिता उद्धव पैंकरा उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी झरन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है जिसे उचित उपचार के लिए रायगढ़ हॉस्पिटल रिफर किया गया है।।

