मुख्य समाचार
पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने की वट सावित्री की पूजा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

बोध दुबे जी की खास रिपोर्ट जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने की वट सावित्री की पूजा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क छाल:- एडू : हर वर्ष सुहागिन महिलाओं द्वारा ज्येष्ठ मास की अमावस्या को वट सावित्री का व्रत रखा जाता है। ऐसी मान्यता है कि वटवृक्ष की जडों में ब्रह्मा, तने में भगवान विष्णु व शाखाओं में भगवान शिव का निवास रहता है एवं इस वृक्ष की लटकती हुई शिराओं में देवी सावित्री का निवास रहता है। अपनी विशेषताओं और लंबे जीवन के कारण इस वृक्ष को अनश्वर माना जाता है इसीलिए सुहागन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और परिवार की समृद्वि के लिए यह व्रत रखती है और वट वृक्ष की पूजा करती हैं । वट वृक्ष के नीचे सावित्री ने अपने पति को पुनः जीवित किया था तब से यह व्रत ’वट सावित्री’ के नाम से जाना जाता है l
छाल क्षेत्र में भी सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखते हुए बरगद पेड़ की पूजा की और आशीर्वाद लिया तथा निर्जला उपवास रखकर वट सावित्री का व्रत पूजन किया और अपने पति की लंबी आयु का वर मांगा l
बताया जाता है कि यह दिन सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, सावित्री नाम की महिला ने अपने सुहाग यानि पति के प्राणों की रक्षा के लिए वट वृक्ष के नीचे यमराज की पूजा की, जिससे प्रसन्न होकर यमराज ने सत्यवान की आयु बढ़ा दी ।
तब से सुहागन स्त्रियां सावित्री की तरह वटवृक्ष के नीचे पूजा करती हैं और पति की लंबी आयु की कामना करती हैं ।।

