मुख्य समाचार
अचानक तेज बारिश अंधीयों के कारण लैलूँगा शहर में हूआ भारी नुकसान….. कई चल संपत्ति हुआ चकनाचूर
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
अचानक तेज बारिश अंधीयों के कारण लैलूँगा शहर में हूआ भारी नुकसान….. कई चल संपत्ति हुआ चकनाचूर
हीरालाल राठिया लैलूंगा की लेक रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- रायगढ़ लैलूंगा बीते दिनों नवतपा के चलते झुलस रहे लोगों को अब फिर सताने लगी आंधीयां रोजाना शाम चार बजते ही तेज हवा और तेज बारिश से अवगमन करता है मानसून इसी तरह अपनी फूल ताकत के सांथ लैलूंगा शहर में प्रवेश किया आंधी तूफान कई राहगीर हुए छत्तीग्रस्त, कई दुकान हुए हादसे का शिकार, लैलूंगा भारतीय स्टेट बैंक के ए टी एम के सामने ही खडा मोटर-साईकल चकनाचूर,
वहीँ लगाया गया ठेला भी हुआ प्रास्त हुआ है, लैलूंगा से पत्थलगांव जाने वाली मेन रोड़ पर गिरा बिसाल पेड़ जिससे आवाजाही पर लगा रोक गाड़ियों की आधा घंटे से ऊपर हुआ चक्का जाम बिल्डिंगों पर लगे सूर्यप्लेट एवं दुकानों पर लगे बोर्डो का भारी नुकसान।।

