प्रांतीय एवं जिला पदाधिकारियों के मार्गदर्शन एवम आदिवासी समाज प्रमुखों के उपस्थिति में ब्लॉक इकाई अंबागढ़ चौकी की गठन….कई लोगों को मिली ज़िम्मेदारी…
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज़
*छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ब्लाक इकाई अंबागढ़ चौंकी का गठन दिनांक 17 सितम्बर 2023 रविवार को तहसील गोंड़वाना भवन अंबागढ़ चौंकी में प्रांतीय एवं जिला पदाधिकारियों के मार्गदर्शन एवं आदिवासी समाज प्रमुखों के उपस्थिति में बैठक आयोजित कर किया गया*। सर्वसम्मति से नव मनोनित ब्लाक पदाधिकारी इस प्रकार है-
*सामान्य प्रभाग*
संरक्षक द्वय- देवनारायण नेताम एवं एस.एल.ठाकुर
*अध्यक्ष-नरेन्द्र नेताम*
कार्यकारी अध्यक्ष-नोहरसिंह धनगुण
उपाध्यक्ष गण-दरोगा नेताम, रामकृष्ण चन्द्रवंशी, पन्नालाल मंडावी, हेमंत मंडावी, कुंवर सिंह मंडावी।
कोषाध्यक्ष-पन्नालाल कुंजाम
महासचिव-संतकुमार नेताम
सचिव -राजकुमार परतेती
सहसचिव- हीरालाल सेवता
मीडिया प्रभारी- लकेश्वर ठाकुर
*युवा प्रभाग*
*अध्यक्ष-मिथलेश नुरूटी*
उपाध्यक्ष- गोविंद कोमरे
महासचिव-सुग्रीव सलाम
मीडिया प्रभारी- अजय कोमरे
टीप:- सामान्य प्रभाग एवं युवा प्रभाग के शेष पदाधिकारियों एवं महिला प्रभाग के समस्त पदाधिकारियों का मनोनयन अगले बैठक में करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय पदाधिकारी जीवराखन मरई (प्रदेश प्रभारी)महेश रावटे(संयुक्त सचिव)रमेश मरकाम (मीडिया प्रभारी)गोविंद राम ठाकुर (हल्बा समाज प्रमुख थमतरी)
जिला प्रतिनिधि- विष्णु देव ठाकुर, देवनारायण नेताम,रामभगवान चन्द्रवंशी, बिन्दु चन्द्रवंशी(सभी जिला संरक्षक गण)दिनेश कुरेटी (जिला महासचिव) उदय नेताम(जिला प्रवक्ता)प्रकाश नेताम( जिला अध्यक्ष युवा प्रभाग) अरविंद गोटे(जिलाध्यक्ष अजजा शा.से.वि.संघ)चेतन भुआर्य (ब्लाक अध्यक्ष अजजा शासकीय सेवक विकास संघ)लखन सोरी (जिलाध्यक्ष पटवारी संघ)बी.एल.मरकाम,बी. आर. नायक,रामसिंह ठाकुर, चमराराम मंडावी, ओमप्रकाश मंडावी,हरिश्चन्द्र पैंकरा,जागेश्वर उसेण्डी आदि सहित गोंड़ समाज, कंवर समाज, हल्बा समाज, कंडरा समाज, पारधी समाज एवं सोनझरी समाज के ब्लाक/तहसील/सर्कल/मुड़ा/गांव स्तर के पदाधिकारीगण एवं प्रमुख कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।


